विष्णुप्रयाग में बुधवार को गंगा आरती समिति की ओर से गंगा आरती का आयोजन किया गया। इस दौरान यहां समिति की ओर से यहां भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के साथ ही तीर्थयात्रियों ने भी बडी संख्या में भाग लिया। समिति के संयोजक नितिन सेमवाल ने बताया कि विष्णु प्रयाग में प्रत्येक माह की एकादशी को गंगा आरती का आयोजन तीन वर्षों से किया जा रहा है। जिससे तीर्थयात्रियों द्वारा सराहा जा रहा है। मुम्बई से बदरीनाथ के दर्शनों को पहुंचे वीरल गोराडिया, जिगना और ध्रुवी का कहना है कि संगम तटों पर इस प्रकार के आयोजनों से जहां तीर्थयात्रियों को स्थानीय नदियों के विषय में धार्मिक जानकारी मिलती है। वहीं नदियों की सफाई को लेकर लोगों में जागरुकता का प्रसार होता है। इस मौके पर दुर्गा प्रसाद सकलानी, सूरज सकलानी, बलवंत सिंह रावत, रेखा देवी, अनुराधा, विजया रावत आदि मौजूद थे।
विष्णुप्रयाग में बुधवार को गंगा आरती का आयोजन किया गया
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...