स्थान- सितारगंज।
रिपोर्टर- दीपक भारद्वाज
सितारगंज रामलीला मैदान में प्रति वर्ष की भांति इस बार भी मटकी फोड़ प्रतियोगिता के साथ गणेश महोत्सव के विषर्जन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सितारगंज में हर वर्ष रामलीला मैदान में मटकी फोड़ी जाती है सभी गणपति के भक्त भोले के जयकारों के साथ नारे लगाते हैं और तत्पश्चात मटकी फोड़ते हैं सितारगंज के रामलीला मैदान में काफी रौनक का माहौल बना हुआ है जगह-जगह से मटकी देखने के लिए भक्तों पहुंचते हैं और भगवान गणेश के जयकारे लगाते हैं। उसके बाद मोदक प्रशाद वितरण कार्यक्रम हुआ ।साथ ही गणेश प्रतिमा को बड़ी धूम धाम से गाने बजाने के साथ विषर्जन के लिए ले जाया गया। इसी के साथ समिति के सभी सदस्यों व श्रद्धालुओं ने गणेश जी की आरती कर उनसे क्षमा याचना की और मूर्ति विसर्जन किया।
पिछले पाँच दिनों से गणेश पूजन
का पूजन चलता है और छटवे दीन मटकी फोड़ी जाती है