उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कांवड़ियों के पैर धोकर स्वागत करने के बाद हरिद्वार में कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई। सीएम धामी की घोषणा के अनुसार हरिद्वार के डीएम विनय शंकर पांडे और पुलिस कप्तान योगेन्द्र सिंह रावत ने खुद हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर फूल बरसाए। हरिद्वार के भल्ला कॉलेज से उड़ान भरकर पहले नारसन यूपी से सटे बॉर्डर तक फूल बरसाए गए और उसके बाद बैरागी कैंप होते हुए हर की पौड़ी पर गंगाजल भर रहे कांवड़ियों पर फूलों की बारिश की गई। जिस समय कांवड़ियों पर फूल बरसाए गए उस समय हर की पौड़ी का नजारा अलग ही देखते बन रहा था। कांवड़ियों में भी अपना स्वागत होते देख हर हर महादेव और बम बम भोले जयकारों के साथ ही योगी मोदी और धामी जिंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने बताया कि सीएम धामी खुद कांवड़ मेले पर नजर बनाए हुए है, उनका निर्देश है कि हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े। इसके साथ ही हर की पौड़ी पर मौजूद कांवड़ियों ने सीएम धामी के फूलों की बारिश करने के फैसले की जमकर सराहना की।