प्रथम बद्रीश महोत्सव कल से
भू वैकुण्ठ श्री बद्रीनाथ धाम मे कल से तीन दिवसीय बद्रीश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारी जोरो पर चल रही है इस कार्यक्रम मे पहले दिन बामणी एंव माणा गांव के लोगो के द्वारा जागर की प्रस्तुति साथ ही लोक विकास संस्था की और से जागर गायन दोपहर 12:30 से रिवाईवल ग्रुप के कार्यक्रम और 2:30 बजे से लोक गायक दरबान नैथवाल की प्रस्तुति होगी साथ ही 30 अक्टूबर को जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के द्वाराछ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत होगे वही दो दिन तक विपुल मेहता और उनकी अक्षत नाट्य संस्थान की ओर से प्रस्तुति दी जायेगी
जोशीमठ के उपजिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रमो की पूरी तैयारी की जा चुकी है