दीपक भारद्वाज
नानकमत्ता। बीती रात्रि नानकमत्ता क्षेत्र के ग्राम बलखेड़ा में तेज आंधी तूफान आने से गांव में लगभग आधा दर्जन झोपड़ियों में लगी आग। घरों में आग लगने से घरों में रखा लाखो का सामान जलकर हुआ राख। मौके पर पहुँचे एस०डी०एम० सितारगंज विनोद कुमार व क्षेत्रीय विधायक डॉ० प्रेमसिंह राणा ने पहुँच पीड़ितो का जाना हाल हुए नुकसान का लिया जायजा।जल्द ही पटवारी की रिपोर्ट के बाद आग पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा।
तहसील सितारगंज के नानकमत्ता क्षेत्र के ग्राम बलखेड़ा में बीती रात आयी आधी तूफान के चलते अचानक आग लग जाने से 7 झोपड़ियो का सारा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। जिससे ग्रामीणों का लाखो का नुकसान हो गया। आग की सूचना पर सितारगंज के एसडीएम विनोद कुमार मोके पर पहुँचे।और पीड़ित परिवारो का हाल जाना। और पटवारी को जल्द रिपोर्ट बनाकर भेजने का आदेश दिया। वहीं देर रात क्षेत्रीय विधायक डॉ०प्रेमसिंह राणा ने भी पहुँचकर पीड़ितों का हाल जाना व राजस्व विभाग को पीड़ितों को मुआवजा दिलाने को लेकर फोन पर वार्ता की। वही एसडीएम सितारगंज विनोद कुमार ने बताया कि बीती रात ग्राम बलखेड़ा में आग लगने की सूचना मिली थी जब मौका मुआवना किया गया तो वहाँ 7 झोपड़ियो में आग लगी हुई थी।वही संतोख सिंह है के घर मे आग लगी थी। उसका सारा घरेलू सामान जलकर राख हो गया था। बाकी लोगो की गोशालाएं जली हुई थी।कुछ लोगो के जानवर जलने की भी सूचना है। पटवारी को भेजकर सभी के जले समान की रिपोर्ट बनाकर भेजने के आदेश दिए गए है। वही उसी रिपोर्ट के आधार पर सभी अग्नि पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जायेगा।