Home उत्तराखंड की ताज़ा खबर उत्तराखण्ड-ग्राम, क्षेत्र और जिला पंचायत पदों पर आरक्षण की अंतिम सूची जारी

उत्तराखण्ड-ग्राम, क्षेत्र और जिला पंचायत पदों पर आरक्षण की अंतिम सूची जारी

23
0

उत्तराखंड राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। प्रदेश के हरिद्वार जिले को छोड़कर बाकी सभी जिलों में 10,000 से अधिक ग्राम, क्षेत्र और जिला पंचायत पदों पर आरक्षण की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। 12 जिलों में यह सूची जिलाधिकारियों की ओर से सार्वजनिक की गई है।

देहरादून जिले की जिला पंचायत सीटों पर आरक्षण विवरणरू
अनुसूचित जनजाति महिलारू शेरपुर, कचटा, उदपालटा

अनुसूचित जनजातिर: बायला, मंगरौली

अनुसूचित जाति महिलार: सुद्धोवाला, केदारावाला, लाखामंडल

अनुसूचित जाति: मोहन, मलेथा

अन्य पिछड़ा वर्ग महिलार: खुशहालपुर, माजरी ग्रांट तृतीय, एटनबाग

अन्य पिछड़ा वर्गर: शाहपुर कल्याणपुर, शंकरपुर द्वितीय

महिला आरक्षितर: खदरी खड़कमाफ प्रथम, साहबनगर, हरिपुर कला तृतीय, बड़कोट माफी, भुडडी द्वितीय

अनारक्षित: डाकपत्थर द्वितीय, नवाबगढ़, अस्थल, जस्सो वाला, चंद्रोटी, रायगी, व्यासनहरी, बृनाडबास्तील, आरा

क्षेत्र पंचायत प्रमुख के पद पर आरक्षणर:
अनुसूचित जनजाति महिलारू कालसी

अनुसूचित जाति महिलारू चकराता

अन्य पिछड़ा वर्ग महिलार: सहसपुर

अनारक्षित: रायपुर, डोईवाला, विकासनगर

इसके अतिरिक्त चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर, नैनीताल और टिहरी जिलों में भी आरक्षण की अंतिम सूची जारी कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here