Home उत्तराखण्ड दरोगा गगनदीप को उनकी बहादुरी के लिए मिला ये पुरस्कार

दरोगा गगनदीप को उनकी बहादुरी के लिए मिला ये पुरस्कार

613
0
SHARE

रामनगर। गर्जिया मंदिर में मुस्लिम युवक को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा पीटने के मामले में एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने संज्ञान लेते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही मुस्लिम युवक को बचाने वाले दारोगा गगनदीप सिंह को ढाई हजार रुपये के पुरस्कार से नवाजा है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व गर्जिया मंदिर हिंदूवादी संगठनों द्वारा एक धरना प्रदर्शन किया गया था जहां उनको किसी ने सूचना दी के दो मुस्लिम युवक एक हिंदू युवती के साथ नदी किनारे बैठे हैं जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों ने उन दोनों युवकों को पकड़ उनकी पिटाई की थी। मंदिर का गेट भी बंद कर दिया गया था। इस दौरान दारोगा गगनदीप सिंह ने किसी तरह युवक को बचाया था। हमलावरों ने लडकी के साथ भी बदसलूकी थी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी नैनीताल ने जहां दारोगा गगनदीप सिंह को ढाई हजार का इनाम दिया है और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दे दिए हैं। पूरे देश में इस घटना को लेकर के तरह.तरह की चर्चाएं की जा रही थीं। एसएसपी नैनीताल खंडूरी ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं सब इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह की पूरे देश में तारीफ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here