बद्रीनाथ धाम में कम बर्फबारी इस बार पेयजल किल्लत को बढ़ा सकती है बर्फ बारी ना होने की वजह से बदरीनाथ धाम में कई धाराएं सूख गई हैं और कई सूखने की कगार पर हैं। वही नर -नारायण पर्वत पर इस वर्ष काफ़ी कम मात्रा में बर्फ़ दिख रही हे जिसके चलते पवित्र प्रह्लाद धारा सुखने लगी हे । अगर बात की जाय बदरीनाथ धाम में प्रह्लाद धारा , कूर्मधारा , भृगुधारा , उर्वशी धारा व इंद्रधारा का विशेष महत्व हे पुराणो में इन धाराओं को पंचधारा के नाम से पुकारा गया हे । मान्यता हे कि इन पंच धाराओं में स्नान करने से मनुष्य जन्म- जन्मांतर के पापों से मुक्त हो जाता है वही देश दुनिया से चारधाम यात्रा पर बदरीनाथ धाम पहुँचने वाले तीर्थयात्रियों में पवित्र जल के प्रति बड़ी गहरी आस्था होती हे लेकिन इस वर्ष धाम में पर्याप्त मात्रा में बर्फ़बारी ना होने के कारण प्रह्लाद धारा सुख गयी है
पंच धाराओ का सूखना चिंताजनक
- Advertisement -
EDITOR PICKS
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मसूरी के 49 होटलों पर लगाया 8.30...
Web Editor - 0
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मसूरी के 49 होटलों पर लगाया 8.30 करोड़ का जुर्माना, नोटिस से हड़कंपउत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव डॉ.पराग...