बद्रीनाथ धाम में कम बर्फबारी इस बार पेयजल किल्लत को बढ़ा सकती है बर्फ बारी ना होने की वजह से बदरीनाथ धाम में कई धाराएं सूख गई हैं और कई सूखने की कगार पर हैं। वही नर -नारायण पर्वत पर इस वर्ष काफ़ी कम मात्रा में बर्फ़ दिख रही हे जिसके चलते पवित्र प्रह्लाद धारा सुखने लगी हे । अगर बात की जाय बदरीनाथ धाम में प्रह्लाद धारा , कूर्मधारा , भृगुधारा , उर्वशी धारा व इंद्रधारा का विशेष महत्व हे पुराणो में इन धाराओं को पंचधारा के नाम से पुकारा गया हे । मान्यता हे कि इन पंच धाराओं में स्नान करने से मनुष्य जन्म- जन्मांतर के पापों से मुक्त हो जाता है वही देश दुनिया से चारधाम यात्रा पर बदरीनाथ धाम पहुँचने वाले तीर्थयात्रियों में पवित्र जल के प्रति बड़ी गहरी आस्था होती हे लेकिन इस वर्ष धाम में पर्याप्त मात्रा में बर्फ़बारी ना होने के कारण प्रह्लाद धारा सुख गयी है
पंच धाराओ का सूखना चिंताजनक
EDITOR PICKS
गजब का चोर, लड़कियों के कपड़े पहनकर करता था चोरी
Web Editor - 0
गजब का चोर, लड़कियों के कपड़े पहनकर करता था चोरी
नैनीताल के हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक चौंकाने वाले मामले का...