विवेकानंद युवा केंद्र के तत्वाधान में विटामिन एंजेल के सहयोग से सरस्वती शिशु मंदिर जोशीमठ में भारत सरकार के हेल्थ सप्लिमेंट्स प्रोग्राम के तहत विद्यालय में अध्ययनरत 05 वर्ष तक आयु के बच्चों को विटामिन ए एवं डीवर्मिंग डॉज “एल्बेंडाजोल” की खुराक दी गयी, इस कार्यक्रम में 54 बच्चों को ये खुराक दी गयी, इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ के डॉ कैलाश चंद्र, विटामिन एंजेल की रूचि उनियाल, युवा केंद्र के सचिव डी. पी. देवली, समाजसेवी हरीश डिमरी, विद्यालय के प्रधानाचार्य बद्री सिंह नेगी, ममता भट्ट, कंचन शर्मा, अरविन्द चौहान, अंकिता बिष्ट, शिवानी भट्ट सहित कई आचार्य व दर्जनों अभिभावक भी मौजूद रहे। डॉ कैलाश चंद्र ने शिशुओं से जुडी तमाम विमारियों व् विटामिन ए की कमी से शिशु की कई क्षमताओं को प्रभावित होने की जानकारी भी अभिभावकों व अध्यापकों के साथ साझा की। इस दौरान विटामिन एंजेल की कोऑर्डिनेटर रूचि उनियाल द्वारा वालंटियर्स को विटामिन ए व डीवॉर्मिंग की खुराक दिए जाने बावत आवश्यक ट्रैनिंग भी शिविर में दी गयी।P

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here