Home उत्तराखण्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची जिलाधिकारी रंजना राजगुरु

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची जिलाधिकारी रंजना राजगुरु

221
0
SHARE

स्थान सितारगंज
रिपोर्टर दीपक भारद्वाज

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची जिलाधिकारी रंजना राजगुरु स्थानीय विधायक सौरभ बहुगुणा ने सीएससी में बने ऑक्सीजन सेंटर का फीता काटकर संयुक्त रुप से उद्घाटन किया। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने ऑक्सीजन सेंटर की स्थापना में योगदान दिए जाने पर डाबर प्राइवेट लिमिटेड का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि फिलहाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन सेंटर के माध्यम से 36 बेडो के लिए ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है जिससे 36 बैठो तक ऑक्सीजन पहुंचाई जा सके। आने वाले समय में बालाजी एक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जैसे-जैसे सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी तो ऑक्सीजन सेंटर के माध्यम से100 से अधिक बैठो तक भी ऑक्सीजन मुहैया कराई जा सकेगी। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सेंटर के स्थापना होना क्षेत्र के लिए बहुत ही लाभकारी वरदान साबित होगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन सेंटर लगाए जाने से क्षेत्र की जनता को एक बहुत बड़ा लाभ मिलने जा रहा है देश में चल रही करुणा महामारी के मद्देनजर नगर क्षेत्र में ऑक्सीजन की कमी ना हो इसके लिए ऑक्सीजन सेंटर की स्थापना की गई है। वहीं स्थानीय विधायक सौरब बहुगुणा ने कहा कि साठ लाख रुपये की लागत से क्षेत्र की जनता को ऑक्सीजन मुहैया कराने के लिए डाबर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का धन्यवाद करते है। जिस तरह देश में फैली करोना महामारी की प्रथम लहर में ऑक्सीजन की कमी के कारण लाखों लोगों ने अपनी जान गवाई है कई घरों के चिराग ऑक्सीजन ना मिल पाने के कारण बुझ गए। करोना की तीसरी लहर को देखते हुए क्षेत्र की जनता की सुविधाओं के मद्देनजर ऑक्सीजन सेंटर की स्थापना की गई है जिससे नगर क्षेत्र की जनता को हर हाल ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा सके। क्षेत्र की जनता को ऑक्सीजन की कमी के कारण अपनी जान गवानी ना पड़े।

बाईट- रंजना राजगुरु जिलाधिकारी उधम सिंह नगर

बाईट- सौरभ बहुगुणा विधायक सितारगंज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here