कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अनेक लोग प्रयास कर रहे हैं जिसमें तो तोशी होम्योपैथिक क्लीनिक श्रीनगर के द्वारा भी इन दिनों जगह जगह पर दवाइयां उपलब्ध करा रही है मनुष्य के शरीर में ह्यूमैनिटी बढ़ती रहे इसके लिए होम्योपैथिक दवाइयों का वितरित चमोली जनपद के अधिकांश क्षेत्रों में तोशी होम्योपैथिक के द्वारा वितरित की जा रही है जिसमें नगर पालिका के सभासद समीर डिमरी और अमित सदी अपना मामूली योगदान दे रहे हैं दोनों ही सभासद पुलिसकर्मियों पत्रकारों और अन्य लोगों को दवाइयां वितरित कर रहे हैं डॉक्टर छाया पेन्नोली भट्ट नहीं यह दवाइयां जनपद के कई इलाकों में वितरित करने के लिए दी है जिसमें समाज से जुड़े हुए लोग अपना योगदान दवाई वितरित करने में दे रहे हैं सभासद समीर डिमरी ने बताया कि उनके द्वारा कई लोगों को यह दवाई निशुल्क वितरित की जा चुकी है इस दवाई को लेने से लोगों के शरीर में ह्यूमैनिटी बनी रहेगी और यह दवा करो ना संक्रमण को रोकने के लिए बहुमूल्य हो सकती है इससे मनुष्य को कोई भी नुकसान नहीं होता है
निशुल्क होम्योपैथिक दवाई का किया वितरण
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...