Home राज्य समाचार उत्तराखण्ड डिजिटल तकनीक से डेमोग्राफिक बदलाव पर लगेगा ब्रेक, सीएम धामी ने गृह...

डिजिटल तकनीक से डेमोग्राफिक बदलाव पर लगेगा ब्रेक, सीएम धामी ने गृह विभाग को एप बनाने के दिए निर्देश

39
0

देहरादून :

उत्तराखंड में धामी सरकार डेमोग्राफी चेंज की समस्या को लेकर बड़ा कदम उठाने जा रही है। सीएम धामी ने सत्यापन प्रकिया के लिए गृह विभाग को एप बनाने के निर्देश दिए हैं।सूत्रों के मुताबिक ऐप का ट्रायल का काम चल रहा है और इसी माह के अंत तक ये पूरी तरह से काम करना शुरू कर देगा।

देवभूमि उत्तराखंड में डेमोग्राफी चेंज विषयों पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गंभीर रुख अपनाते हुए गृह विभाग की पुलिस की सत्यापन प्रकिया को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए काम करने को बोला है। सीएम धामी ने कहा है कि यहां आकर काम करने वाले लिए सत्यापन की प्रकिया को कड़ा किया जाए और स्थानीय पुलिस को इसके लिए आसान बनाया जाए।

जानकारी के मुताबिक गृह विभाग ने अपने अंतर्गत पुलिस प्रशासन को एक ऐसा ऐप बनाने को कहा है जोकि पुलिस के लिए सत्यापन प्रकिया को आसान बनाएगा। ऐप में पुलिस और शासन का आई टी विभाग मिलकर काम कर रहा है ताकि यहां आने वाले का एक डेटा बेस तैयार हो सके। अभी तक सत्यापन का कोई रिकॉर्ड पुलिस के पास नहीं रहता अलग अलग थाना चौकियों में सत्यापन प्रकिया एक रजिस्टर तक सीमित है।

पुलिस मुख्यालय ने अब रजिस्टर में दर्ज जानकारियों को मुख्यालय मंगवाना शुरू किया है। ऐप पर फोकस कर रही कुमाऊं मंडल की पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल का कहना है कि सत्यापन की चुनौतियों को कम करने के लिए पुलिस प्रशासन तकनीक की मदद ले रहा है। यदि ये ऐप कामयाब हो गया तो इससे पुलिस प्रशासन के साथ साथ बाहरी शहरों से आए लोगों की भी मुश्किलें आसान हो जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here