Home उत्तराखण्ड हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने की मांग , पहाड़ों में भी...

हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने की मांग , पहाड़ों में भी गूंज उठी

385
0
SHARE

स्थान / थराली

रिपोर्ट / गिरीश चंदोला

थराली / उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित लड़की के साथ हुए गैंगरेप और इलाज के दौरान उसकी मृत्यु के बाद देश के अलग अलग कोनों से पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं कहीं लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं तो कहीं कैंडल मार्च निकालकर मनीषा को न्याय और दोषियों को फांसी की मांग की जा रही है।

थराली में भी बाल्मीकि समाज के लोगो ने रामलीला मैदान से स्टेट बैंक तक कैंडल मार्च निकालकर योगी सरकार के प्रति अपना विरोध दर्ज किया ,बाल्मीकि समाज के लोगो ने यूपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए यूपी सरकार से मनीषा को न्याय दिलाने की मांग की
बाल्मीकि समाज के लोगो ने यूपी सरकार और पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस ने जबरन पीड़ित परिवार को उनके ही घर मे कैद करके रखा हुआ है उन्होंने गैंगरेप मामले में दोषियों को फांसी दिए जाने की मांग की है ।प्रदर्शन के दौरान
सुरेंद्र कुमार , सचिन कुमार , सरिता देवी मुकेश कुमार , शिव कुमार ,सुधा देवी ,विकास , पूनम आदि लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here