देहरादून। साकेत कालोनी निवासी अभिषेक पुंडीर जो कि पेशे से वकील है, के द्वारा थाना डालनवाला को गत 30 मई को सूचना दी कि 02 लोग उनके घर पर आये व सोने-चाँदी के गहने चमकाने का काम करना बताया। दोनों लोगों के द्वारा धोखे से वादी के गहने चमकाने की बात कहकर वादी के एक चेन व दों अंगूठी ठग लिये। उक्त सम्बन्ध में थाना डालनवाला पर अभियोग पंजीकृत किया गया। थाना डालनवाला पुलिस व एसओजी टीम द्वारा अभियुक्तों की तलाश करते हुए आरोपी मनोज शाह पुत्र स्वर्गीय नंदलाल शाह निवासी हाल चंद्रभागा ऋषिकेश देहरादून मूल निवासी गांव समेली जिला कटिहार बिहार को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से सोने चांदी चमकाने का अन्य सामान बरामद हुआ व एक सोने की चेन तथा अंगूठी बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि हम लोग दो दो के ग्रुप में बंटकर पॉश कॉलोनी में लोगों के घर घर जाकर पीतल के बर्तन, मूर्ति तथा गेट पर लगे हैंडल चमकाने के नाम पर घर में घुसते हैं, उसके पश्चात सोने के आभूषण चमकाने के नाम पर उनके आभूषण एक केमिकल में डालते हैं, केमिकल को गर्म करने के लिए देते हैं तथा उसमें वजन कम कर देते हैं या मौका पाकर वह सारे जेवर अपने पास रख लेते हैं।