दीपक भारद्वाज

सितारगंज। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अतिवृष्टि से पीड़ित लोगों को फसल व संपति का समुचित मुआवजा देने की मांग की हैं। इस बावत उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। पूर्व विधायक नारायण पाल के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि सितारगंज व शक्तिफार्म में पिछले दिनों हुई भारी वर्षा से 32 गांवों में करीब 4200 किसानों व मकान मालिकों की निजी संपत्ति नष्ट या ध्वस्त हुई हैं। किसानों की फसल भी बर्बाद हो गई हैं। लेकिन प्रशासन के सर्वे की गति बहुत धीमी है। प्रभावित किसानों व अन्य को मुआवजे के लिए चयनित नहीं किया जा रहा।
कहा गया कि झाड़ी नंबर 7, 8, 9, ग्राम अरविन्दनगर, राजनगर, तिलियापुर, बसगर, तुर्का तिसौर, कौंधाअशरफ, उकरौली, कैलाशपुरी, थारू तिसौर, लौका, नकुलिया, गगनपुर, चीकाघाट, झुकहा, ग्राम कौंधारतन आदि में अतिवृष्टि से किसानों की काफी जमीन कटी हैं। मांग की गई कि सर्वे कर किसानों को भी समुचित मुआवजा दिया जाये। इस मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष हरपाल सिंह, ब्लाक अध्यक्ष करन जंग, षाकिर अली, दयानंद सिंह, उत्तम आचार्य, पूरन चौहान, वसीम मियां, मुख्त्यार अंसारी, जिलानी अंसारी, सचिन गंगवार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here