Home राज्य समाचार उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री धामी ने मासूम की मौत पर जताया शोक, लापरवाह अधिकारियों पर...

मुख्यमंत्री धामी ने मासूम की मौत पर जताया शोक, लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश

50
0

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर में एक मासूम बच्चे की चिकित्सा में लापरवाही से मृत्यु पर शोक व्यक्त कर उचित कारवाही के निर्देश दिए

बागेश्वर में एक मासूम बच्चे की चिकित्सा में लापरवाही से मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक और दुर्भाग्यपूर्ण है। जैसा कि अभी तक सूचना प्राप्त हुई है, उनसे प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि कतिपय स्तर पर अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरती गई है।

इस अत्यंत संवेदनशील प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए कुमाऊं आयुक्त को तत्काल जांच के आदेश दिए गए हैं। इस मामले में यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही या उदासीनता पाई जाती है तो दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जनता के विश्वास और जीवन की रक्षा में कोई कोताही सहन नहीं की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here