स्थान-सितारगंज ऊधमसिंहनगर।
ब्यूरो रिपोर्ट- दीपक भारद्वाज

ऊधमसिंहनगर जिले के सितारगंज में श्री दुर्गा ज्योति पीठ मंदिर में नवरात्रि पर्व ( दशहरे) पर नवरात्रो के शुरू होते ही शुरू हो जाती है सभी देवी माताओ की पूजा अर्चना। आठवे नवरात्रे पर माँ अम्बे की पूजा के बाद नावे नवरात्रे पर मंदिर में विशाल भंडारे का होता है आयोजन।क्योकि 50 साल पूर्व हिमाचल से माँ दुर्गा की अखंड ज्योत लाकर इस मंदिर गयी थी रखी जो अखंड ज्योत लगातार रही है जल।

ऊधमसिंहनगर जिले के सितारगंज में श्री दुर्गा ज्योति पीठ मंदिर में नवरात्रि पर्व नवरात्रो के पहले दिन से ही माँ दुर्गा की पूजा अर्चना शुरू हो जाती है। जो एक-2 करके सभी देवी माताओ की पूजा अर्चना होती है।श्री दुर्गा ज्योति पीठ मंदिर की सेविका आचार्य गीता शास्त्री ने बताया कि पचास वर्ष पूर्व हिमाचल से माँ दूर्गा की अखंड ज्योत लाकर इस मंदिर में अखंड ज्योत रखी गयी थी जो पचास वर्षों से लगातार जल रही है। नवरात्रो में माँ दुर्गा से लेकर आठवे नवरात्रे पर माँ अम्बे तक सभी देवीयो की पूजा अर्चना होती है।नावे नवरात्रे पर विशाल भंडारे का आयोजन होता है। दसवे दिन दशहरा मनाया जाता है। लेकिन जैसे राम ने रावण का वध किया था क्योंकि रावण माता सीता का हरण करके ले गया था। लेकिन अब इस लालयुग के समाज के अंदर इतने रावण हो गए है कि स्त्रियों का रहना मुश्किल हो गया है राम बहुत कम रहे गए है।समाज को रामो की जरूरत है जो आज के रावणो से हमारी पुत्रियों,बहनो व माओ की इज्जत बचा सके।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here