बहादुर बेटी ने बचाई मॉ की जान यह तस्वीर उस मां की है जिसकी लाडली बेटी ने उसे उफानी धौली नदी में बहते हुए बचा लिया चमोली के जोशीमठ तपोवन में रहने वाली श्रीमती राम कली देवी अपनी बेटी किरन के साथ धौलीगंगा के आस पास चारा पति लेने गई थी कि अचानक रामकली देवी का पैर फिसल गया और रामकली देवी नदी में बहने लगी देखते ही उनकी बेटी किरण तूफानी नदी में कूद गई और मां को तैरते हुए जैसे तैसे किनारे पर ले आई आसपास जल विद्युत परियोजना एनटीपीसी के पर्यावरण मित्र पर्यावरणीय कार्य कर रहे थे उन्होंने मां बेटी को सड़क मार्ग तक पहुंचाया और पुलिस प्रशासन को सूचना दी पुलिस प्रशासन ने रामकली देवी को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी स्थिति ठीक बताई जा रही है किरण ने अपनी मां को बचाकर बेटी का धर्म निभाया जिसके बाद क्षेत्र में उसकी काफी प्रशंसा की जा रही है इस दौरान एनटीपीसी के पर्यावरण मित्र ज्योति सेमवाल ,संतोष गणेश व अन्य लोग की वजह से जान बच पाई
बहादुर बेटी ने बचाई मॉ की जान
EDITOR PICKS
कलियासौड़ के पास हादसा…स्कूटी और ट्रक की हुई टक्कर, युवक की...
Web Editor - 0
कलियासौड़ के पास हादसा…स्कूटी और ट्रक की हुई टक्कर, युवक की मौतयुवक स्कूटी से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था। इसी दौरान गोवा बीच...