भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोशीमठ नगर क्षेत्र में अपनी पार्टी का स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया और एक दूसरे को मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की। कार्यकर्ताओं ने पार्टी में योगदान देने वाले वरिष्ठ नेताओं को श्रद्धांजलि देते हुए उनके इतिहास को भी याद किया और उनके बताए गए रास्तों पर चलने का संकल्प भी लिया। साथी कार्यकर्ताओं ने वर्तमान भाजपा सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाओं को भी जनता के द्वार तक पहुंचाने का संकल्प लिया और भाजपा के मार्गदर्शन पर चलने का संकल्प लिया इस दौरान नगर पालिका की पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रोहणी रावत नगर पालिका के सभासद अमित सती नगरपालिका के नरसिंह मंदिर सभासद गौरव नम्बुरी,नितेश चौहान, प्रवेश डिमरी, सुभाष डिमरी, मुकेश डिमरी, मुकेश कुमार, विजेंद्र कपरवाण, हर्षवर्धन भट्ट, श्रीमती रंजना शर्मा, श्रीमती देवेश्वरी कपरवाण, श्रीमती कांता भट्ट, श्रीमती ललिता देवी आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे
मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपना स्थापना दिवस मनाया
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...