वर्ल्ड स्नो डे पर आज औली में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए औली की स्कीइंग ढलानों पर स्थानीय खिलाड़ियों ने स्कीइंग की ओर वर्ल्ड स्नो डे को बड़े धूमधाम से मनाया सरकार की ओर से वर्ल्ड स्नो डे में कुछ बड़ा कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया जिसे कुछ लोगों में निराशा भी दिखाई दी स्थानीय खिलाड़ियों का यह भी कहना था कि जिस तरीके से इस बार औली में बर्फबारी हुई है तो वर्ल्ड स्नो डे पर कुछ भव्य कार्यक्रम आयोजित अवश्य किए जाने चाहिए थे लेकिन सरकार और प्रशासन के द्वारा इस तरीके का कोई बड़ा इवेंट औली में नहीं किया गया वर्ल्ड स्नो डे के अवसर पर गढ़वाल मंडल विकास निगम की ओर से दिनेश डिमरी विजय रतूड़ी विकेश डिमरी प्रदीप मंदिर वालों आदि मौजूद रहे
औली स्कीइंग वर्ल्ड स्नो डे को बड़े धूमधाम से मनाया
EDITOR PICKS
हैदराबाद में आयोजित टेक्नोलॉजी सभा में बजा उत्तराखंड का डंका
Web Editor - 0
धामी सरकार लाई उत्तराखंड में टेलीमेडिसिन क्रांति, डॉ. आर. राजेश कुमार को प्रतिष्ठित सम्मानउत्तराखंड की डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं की देश भर में धूम
...