पर्यटकों से गुलजार बर्फ की सफेद चादर में लिपटा औली, बदरीनाथ-हेमकुंड साहिब में भी हिमपात, तस्वीरें

औली में दिनभर मौसम बदला रहा, जिससे यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इससे यहां एक बार फिर बर्फबारी के आसार बने हैं।

बदरीनाथ की ऊंची चोटियों, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई, वहीं निचले क्षेत्रों में बादल छाये रहे और शीतलहर चली। उधर, बर्फबारी के बाद औली पर्यटकों से गुलजार है। औली में अब फिर मौसम का मिजाज बदलने से बर्फबारी के आसार बने हुए हैं।

सोमवार को औली में दिनभर मौसम बदला रहा, जिससे यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इससे यहां एक बार फिर बर्फबारी के आसार बने हैं। वहीं पर्यटक बड़ी संख्या में चेयर लिफ्ट का भी आनंद ले रहे हैं।

मुंबई से आए पर्यटक वरुण मेहता का कहना है कि औली का मौसम बदला हुआ है। उम्मीद है कि हमें बर्फबारी देखने को मिलेगी। चेयर लिफ्ट के प्रबंधक दीपक डिमरी ने बताया, सोमवार सुबह से दोपहर तक 700 से अधिक पर्यटकों ने चेयर लिफ्ट से औली के नजारे देखे।

गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंधक प्रदीप शाह का कहना है कि औली में पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है। निगम के गेस्ट हाउस फुल चल रहे हैं।

वहीं, देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिले में बिजली की गड़गड़ाहट के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों में आज छह जनवरी को येलो अलर्ट जारी किया है।

इसके अलावा उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भी हल्की बारिश के आसार हैं। ऐसे में इन जिलों के तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here