उत्तरकाशी। पुरोला से 13 किमी की दूरी पर कुड़ियालगांव में दो घरों में आग लग गयी और बेकाबू हो गयी। माना जा रहा है कि प्रातः 08 बजे आज , गैस लीक होने के कारण घरों में आग लगी है, जिस पर काबू पाने जे लिए फायर ब्रिगेडको बुलाना पड़ा । कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस बल सहित फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। पूर्व बी डीसी सदस्य सुरजीत आर्य ने बताया कि सभी लोग आग लगने के समय खेतों में काम कर रहे थे। आग इतनीभयानक थी कि एक थाली भी घर में नही बची है।आग के कारण अंकित, मया लाल, गूंदरु लाल, रोशन, जीनली देवी पत्नी संग्राम सिंह सहित 06 परिवर ऐसे है जिनके पास कुछ भी नही बचा है।उपजिलाधिकारो ने मौके पर पंहुच कर प्रभावित परिवारों के घरों का आग से हुई क्षति का मौका मुआवना किया।
आग से छह परिवार की संपत्ति राख
EDITOR PICKS
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के...
Web Editor - 0
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के झांकी के कलाकारों को मिला द्वितीय पुरस्कारराष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में...