*एन्टी ह्यूमन ट्रफिकिंग यूनिट देहरादून द्वारा जिला टास्क फोर्स के साथ बाल श्रम उन्मूलन हेतु चलाया अभियान*

*टीम द्वारा रायपुर तथा राजपुर क्षेत्र में बाल श्रम करते 03 बालकों को किया रेस्कयू*

*बालश्रम कराने वाले 03 नियोजकों के विरुद्ध दर्ज कराया अभियोग*

*एन्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा बाल श्रम के उन्मूलन हेतु अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के सम्बंध में दिये गये निर्देशों के क्रम में एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून द्वारा जिला टास्क फोर्स के साथ मिलकर आज दिनांक 12-09-2024 को रायपुर एवं राजपुर क्षेत्रान्तर्गत विशेष अभियान चलाया गया ।

अभियान के दौरान टीम ने राजपुर एवं रायपुर क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग प्रतिष्ठान स्वामियों के द्वारा अपने प्रतिष्ठानो में बच्चों से बाल श्रम कराते हुए पाया गया । मौके पर टीम द्वारा बाल श्रम कर रहे 01 बालक को राजपुर क्षेत्र व 02 बालकों को रायपुर क्षेत्र से सकुशल रेस्क्यू किया गया एवं बालकों से बाल श्रम करा रहे प्रतिष्ठान स्वामियों के विरुद्ध थाना राजपुर एवं थाना रायपुर में बाल श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम 1986) के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया।

उक्त रेस्क्यू सभी बच्चों को मेडिकल के उपरान्त बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया, तत्पश्चात बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार बच्चों के हितों को ध्यान में रखते हुए रेस्क्यू किये गये तीनों बालकों को समर्पण खुला आश्रय गृह चन्दर नगर देहरादून में दाखिल किया गया, जहां पर उक्त बच्चों व उनके अभिभावकों की उचित काउंसलिंग कर बाल अपराधों, बाल श्रम के दुष्प्रभावों तथा शिक्षा के महत्व को समझाते हुए बच्चों को शिक्षा की ओर अग्रसर करने के लिए प्ररित किया जाएगा ।