भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता अंशुल को नगरपालिका जोशीमठ का मनोनीत सभासद का नाम क्या है सभासद चुनने पर भारतीय जनता पार्टी के सभी नेताओं ने उन्हें बधाई दी है उत्तराखंड सरकार ने विभिन्न नगर पालिकाओं में मनोनीत सभासदों का चयन किया है जिसमें जोशीमठ नगर क्षेत्र के युवा नेता अंशुल को जिम्मेदारी देते हुए पार्टी ने उन्हें मनोनीत सभासद चयन किया है भारतीय जनता पार्टी में युवा चेहरा अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए जाने जाते हैं युवा होने के साथ-साथ हुए एक कर्मठ और जुझारू भाजपा नेता भी बनते जा रहे हैं इसलिए उन पर पार्टी ने भरोसा जताया है
अंशुल को बनाया गया मनोनीत सभासद
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...