पिथौरागढ़ की बिटिया अंजलि तत्रारी को अभिनय की दुनिया में मिला बड़ा मुकाम । Sony TV चैनल में 11 नवम्बर से शुरू हुये नये धारावाहिक मेरे_डैड_की_दुल्हन में निया शर्मा के लीड रोल में अंजलि भूमिका कर रही हैं । स्वर्गीय मोहन ततराड़ी की बिटिया अंजलि की प्रारंभिक शिक्षा पिथौरागढ़ के डॉन बोस्को स्कूल से हुई है । वर्तमान में माताजी मोना ततराड़ी के साथ अंजलि मुम्बई में रहती हैं । 2018 में बॉलीवुड फिल्म सिम्बा में भी एक छोटी भूमिका अंजलि ने की । TV में बहुत से विज्ञापनों में भी अंजलि नज़र आती हैं ।

छोटी उम्र में बड़ा मुक़ाम पाने के लिये अंजलि को बहुत बहुत बधाई । साथ ही आगे उज्वल भविष्य की कामना ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here