सालियर चौकी के पास हादसा, गलत दिशा से आ रहे डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत, पत्नी-बच्ची घायल
युवक अपनी पत्नी और बच्ची के साथ बाइक से सहारनपुर रिश्तेदारी में जा रहा था। जैसे ही वह हाईवे पर सालियर पुलिस चौकी के अंडरपास के पास पहुंचे तो सामने से गलत दिशा से आ रहे मिट्टी से भरे डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी।
गंगनहर कोतवाली पुलिस के अनुसार, लंढौरा क्षेत्र के गांव गाधारोना निवासी कय्यूम (28) सोमवार की सुबह करीब नौ बजे अपनी पत्नी महरूमा और सात साल की बच्ची के साथ बाइक से सहारनपुर रिश्तेदारी में जा रहा था। जैसे ही वह हाईवे पर सालियर पुलिस चौकी के अंडरपास के पास पहुंचे तो सामने से गलत दिशा से आ रहे मिट्टी से भरे डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। वहीं, हादसा होने पर लोगों को आता देख चालक मौके पर ही डंपर छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों ने घटना की सूचना सालियर पुलिस चौकी को दी।
पुलिस ने घायल महिला और बच्ची को सिविल अस्पताल रुड़की पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने महिला की गंभीर हालत देखते हुए ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर दिया। उधर, पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी। कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि डंपर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।
हादसा होने पर हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। देखते ही देखते हाईवे पर जाम लग गया। जाम लगता देख पुलिस ने डंपर और बाइक को हाईवे से हटवाकर साइड में कराया। इसके बाद यातायात शुरू कराया।