25 अप्रैल 2022 को जनपद हरिद्वार के बैरागी कैम्प के पास की है जहाँ दिन में दो युवक गंगा नदी में नहा रहे थे। गहराई का अनुमान न लग पाने के कारण युवक गहरे पानी मे चले गए। एक युवक को स्थानीय महिला द्वारा किनारे पर खींच लिया गया परन्तु दूसरा युवक नदी में डूब गया। इस घटना की जानकारी CCR हरिद्वार द्वारा SDRF को दी गयी, जिस पर ढालवाला से का0 किशोर कुमार के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर सिविल पुलिस व जल पुलिस पूर्व से ही सर्चिंग कर रही थी।

रेस्क्यू टीम द्वारा मोके पर पहुँचकर सर्चिंग आरम्भ की गई। SDRF रेस्क्यू टीम के डीप डाइवर का0 किशोर कुमार द्वारा पानी के अंदर काफी देर सर्चिंग करने के पश्चात उक्त युवक का शव ढूंढ निकाला जिसे टीम द्वारा किनारे पर निकालकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।

मृतक जय मिश्रा s/o रविंद्र मिश्रा, उम्र 18 वर्ष, जगजीतपुर हरिद्वार का निवासी था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here