उत्तराखंड के धारचूला से लैंडस्लाइड का एक भयावह वीडियो सामने आया है. दरअसल,धारचूला के गर्बाधार में पूरी की पूरी पहाड़ी दरक गई. इस भूस्खलन के कारण गर्बाधार में आदि कैलाश यात्रा दल फंस गया. इस वजह से भारत का चीन सीमा से संपर्क भी टूट गया. 4 दिनों से ये रास्ता बंद था , खुलने के 30 मिनट में फिर दरकी पहाड़ी।
उत्तराखंड के धारचूला से लैंडस्लाइड का एक भयावह वीडियो सामने आया
EDITOR PICKS
छह साल के बच्चे को ही मिलेगा कक्षा एक में दाखिला।
Web Editor - 0
देहरादून: राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) लागू होने के बाद अब निजी और सरकारी स्कूलों में कक्षा एक में प्रवेश के लिए बच्चे की उम्र छह...