Home उत्तराखण्ड दिल्ली से घूमने आए एक ग्रुप के सदस्य ने शिवपुरी में नमामि...

दिल्ली से घूमने आए एक ग्रुप के सदस्य ने शिवपुरी में नमामि गंगा घाट में डूबा |

174
0

ऋषिकेश में दिल्ली से घूमने आए एक ग्रुप के सदस्य ने शिवपुरी में नमामि गंगा घाट से गंगा नदी में छलांग लगा दी। जिसके बाद वह लापता हो गया। जब तक ग्रुप के सदस्य कुछ समझ पाते तब तक वह उनकी आंखों से ओझल हो चुका था।  उसके साथियों ने काफी चीख-पुकार के साथ ही मदद के लिए गुहार लगाई, लेकिन कोई भी युवक को डूबने से बचा नहीं पाया। कल देर शाम तक भी एसडीआरएफ ने गंगा नदी में उसकी तलाश की, लेकिन उसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

इस सम्बंध में थाना मुनिकीरेती द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया। SDRF टीम द्वारा आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँचकर सर्चिंग की गई। SDRF विशेषज्ञ डीप डाइवर्स द्वारा घटनास्थल के आसपास सभी संभावित क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। रात्रि हो जाने के कारण रेस्क्यू कार्य कल प्रातः आरम्भ किया जाएगा।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here