दीपक भारद्वाज सितारगंज
सितारगंज। किच्छा रोड में सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में पलट गई। हादसे में चालक परिचालक समेत 30 सवारियां घायल हो गई हैं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल यात्रियों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। यहां उपचार के बाद यात्री गंतव्य को रवाना हुए। सोमवार को किच्छा -खटीमा रोड पर सवारिया ढोने वाली प्राइवेट बस ग्राम वीरेंद्रनगर के पास बेकाबू होकर खंती में पलट गई। हादसे में परवेज खान पुत्र रियासत अली किच्छा निवासी वार्ड नंबर चार, नीलम पुत्र जयपाल थाना नरोरा, बुलंदशहर, तारावती पत्नी जयपाल, काजल, सीमा पत्नी राकेश रस्तोगी बरेली, रेवा देवी पत्नी रंजीत थाना बलखेड़ा, बसन्ती पत्नी राकेश, शकील बानो, नारायण मलिक ग्राम टांडा पूरनपुर समेत 30 यात्री घायल हो गए। सूचना मिलने पर कोतवाल प्रकाश सिंह दानू, वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे उन्होंने वाहन में दबी सवारियों की चीख-पुकार सुन घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर निकाला और सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने बताया कि हादसे के कारण की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में तकनीकी खराबी के कारण हादसा होने की संभावना है। टेक्निकल टीम से जांच कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि मामूली रूप से चोटिल यात्रियों को दूसरे वाहनों से गंतव्य के लिए रवाना कर दिया है।