*चमोली*

तहसील पोखरी क्षेत्र अंतर्गत पङने वाले राजस्व क्षेत्र के *ताली अंसारी* गांव में आज 25-08-2020 की तङके करीब 3 बजे बादल फटने से मकान के ऊपर लैंडस्लाइड हो गया जिसमें रोड बना रही कंपनी के जेई व अन्य ड्राइवर और मजदूर सो रहे थे। इस घटना मे जेई की मौत हो गई तथा अन्य 3 ड्राइवर/मजदूर घायल हो गए। जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी में इलाज चल रहा है। 02 अन्य मामूली घायल हैं।

*नाम पता मृतक*
1- मयंक सेमवाल पुत्र श्री सतीश चंद्र, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम बेनोली पोस्ट तिलवाड़ा जनपद रुद्रप्रयाग पेशा-जेई।

*नाम पता मजरूब*
1- जयपाल सिंह पुत्र श्री जोगी राम, निवासी ग्राम व पोस्ट ऑफिस टिंबी थाना सिलाई जनपद सिरमौर हिमाचल प्रदेश, उम्र 31 वर्ष, पेशा- pokland operator।

2- अनिल सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी ग्राम नौली पोस्ट ऑफिस कलसिर पोखरी, उम्र 25 वर्ष, पेशा- जेसीबी ड्राइवर।

3- रमेश पुत्र चंचल निवासी निवासी बांसगढ़ी जिला वर्धा नेपाल, उम्र 24 वर्ष, पेशा-हेल्पर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here