रिपोर्टर दीपक भारद्वाज सितारगंज

सितारगंज, 21 जुलाई। कोरोना महामारी (कोविड—19) में सामाजिक दूरी का पालन न करने तथा बिना मास्क वाले व्यक्तियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने चैकिंग के दौरान 161 लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने 161 लोगों का चालान कर 18050 रूपये जुर्माना वसूला। इस दौरान पुलिस ने यातायात के नियमों का पालन न करने पर भी 23 वाहनों का चालान कर 7500 रूपये का जुर्माना वसूला।
पुलिस ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले भर में कोरोना महामारी में सामाजिक दूरी का पालन न करने तथा बिना मास्क वाले व्यक्तियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सलाउदीन खान के नेतृत्व में कोतवाली क्षेत्र में कोरोना महामारी में सामाजिक दूरी का पालन न करने व बिना मास्क व्यक्तिओं के विरूद्ध पुलिस ने अभियान चलाकर 161 लोगों के खिलाफ 81पी एक्ट व 19 क (1) धारा के अंतर्गत चालान की कार्यवाही कर 18050 रूपये का जुर्माना वसूला है। इसके अलावा पुलिस ने यातायात के नियमों का पालन न करने पर भी 23 वाहनों का चालान कर 7500 रूपये का जुर्माना वसूला। पुलिस ने चेतावनी दी है कि जो भी व्यक्ति कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए बनाएं गए कानून और नियमों का उल्लंघन करते पाया गया तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने जनता से अपील की है कि वे अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकले और बाहर निकलते वक्त मास्क तथा सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here