मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (एम.एस.वाई) के तहत लाभार्थियों के चयन हेतु जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला टास्क फोर्स कमेटी का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा की कोरोना संक्रमण के कारण बडी संख्या में प्रवासी नागरिक जनपद में लौटे है। साथ ही स्थानीय बेरोजगारों को भी स्वरोजगार से जोडने के लिए उत्तराखंड सरकार की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना संचालित की गई है। जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को कहा कि प्राथमिकता के आधार पर स्थानीय बेरोजगारो के साथ प्रवासी बेरोजगारो को विभिन्न स्वरोजगार योजनाओ में आवेदन करवायें ताकि   प्रवासी बेरोजगारो को अधिक से अधिक इस योजना का लाभ मिल सकें।

जिलाधिकारी ने कहा कि योजना के अन्र्तगत विनिर्माण ,सेवा व्यवसाय की सभी गतिविधियों के लिए राष्ट्रीयकृत बैकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे बेरोजगारों कों उन्हीं के घर में स्वरोजगार दिया जा सके। उन्होंने कहा बेरोजगारों को स्वरोजगार मिलने से पलायन को भी रोका जा सकता है। बताया कि जनपद में बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोडने के लिए, उद्योग विभाग के साथ कृषि, मत्स्या, उद्यान, डेरी, पर्यटन, ग्राम्य विकास, समाज कल्याण, पशुपालन, नाबार्ड विभागों के माध्यम से भी समन्वय स्थापित किया जा रहा है। तांकि बेरोजगारों को सभी क्षेत्रों में स्वरोजगार हेतु सभी विकल्प खुले रहें।
मुख्य विकास अधिकारी हंसा दत्त पंण्डे ने कहा कि लाभार्थियों को स्वरोजगार से जोडने के लिए कडकनाथ (काला मुर्गा) अधिक लाभकारी होगा क्योकि बाजारों में कडकनाथ की अधिक मांग है। और इसके अंण्डे औषधि के काम में भी लाए जा सकते है। उन्होंने आवेदकों से इस ओर भी स्वरोजगार से जुडने के लिए प्रेरित किया।

जिला टास्क फोर्स के संयोजक जिला उद्योग केंन्द्र के  महाप्रबन्धक डाॅ एम0एस0 सजवाण ने कहा कि साक्षात्कार में 42 अभ्यर्थियों के  आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे,  जिसमें से 32 अभ्यर्थी साक्षात्कार में उपस्थित हुए, इसमें 12 प्रवासी व अन्य स्थानीय बेरोजगारों का साक्षत्कार लिया गया । 30 अभ्यर्थियोें के आवेदन पत्र के साथ 1.76 करोड की योजनाएं स्वीकृत की गयी। जिसमें डेरी,,पोल्ट्री, भेड बकरी पालन, मशरुम, के अधिक आवेदन प्राप्त हुए है।

इस दौरान मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह, लीड बैक अधिकारी प्रताप सिंह, सहायक प्रबन्धक विक्रम सिंह कुॅवर एवं समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here