80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत के बाद नींद से जागा स्वास्थ्य महकमा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जारी किये आदेश
स्थान / देवाल
रिपोर्ट / गिरीश चंदोला
60 वर्ष से ऊपर 10 वर्ष से नीचे सभी को होम क्वॉरेंटाइन के दिए आदेश, ऐसा न करने पर होगी कड़ी कार्रवाई
पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य महकमा सवालों के घेरे में
देवाल विकासखंड के ल्याणी गांव में 80 वर्षीय बुजुर्ग की अचानक मौत के कारण देवाल विकासखंड चर्चाओं का विषय बना हुआ है.
आपको बताते चलें कि ल्वाणी के गब्बर सिंह पुत्र हीरा सिंह उम्र 80 वर्षीय बुजुर्ग अपने बेटे, बहू एवं पोते के साथ ल्वाणी में बने पंचायती घर में क्वॉरेंटाइन थे
बुजुर्गों की अचानक मृत्यु होने के कारण ल्वाणी गांव में लोगों की चिंताएं बढ़ने लगी हैं ग्रामीणों का कहना है कि बुजुर्ग व्यक्ति की मृत्यु दौरे पड़ने से हुई।
पर आप स्थानीय लोगों ने प्रशासन से बुजुर्ग के साथ रह रहे क्वारंटाइन सेंटर बेटे, बहू , नाती के सैंपल लिए जाने की मांग कर रहे हैं.।
वही बुजुर्ग की मौत की खबर प्रशासन को मिलने के बावजूद भी प्रशासन ल्वाणी गाँव नहीं पहुंचा बिना पोस्टमार्टम के ही बुजुर्ग का अंतिम संस्कार उनके पैतृक घाट में किया गया अब सवाल उठने लगे हैं कि प्रशासन को सूचना मिलने के बाद भी प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारी से भागता नजर आ रहा है .वहीं अब ग्रामीणों की चिंताएं बढ़ने लगी हैं