चमोली जिले में लॉकडाउन के बीच मंगलवार को क्षेत्र में जल विद्युत परियोजना निर्माण कार्य कर रही हिन्दुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी के 11 कर्मचारियों को हैली से देहरादून भेजा गया। यहां अचानक जोशीमठ नगर के रविग्राम हैलीपैड में हुई हैलीकाप्टर की लैंडिंग से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी मांगे जाने पर सेलंग में एनटीपीसी की जल विद्युत परियोजना का निर्माण कर रही एचसीसी कंपनी के अधिकारियों ने बाहरी क्षेत्रों के कर्मचारियों के अपने घर लौटने की बात समाने आई है।

एचसीसी कंपनी के समंवयक इरफान ने बताया कि कंपनी प्रबंधन द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए निर्माण कार्य बंद कर दिया गया है। ऐसे में कंपनी में कार्यरत 4 इटली और 3 स्पेनी व 4 भारतीय जो अलग अलग राज्य के रहेन वाले है ने अपने घर लौटने की बात कही है। जिस पर उन्हें लॉकडाउन को देखते हुए हैलीकाप्टर से देहरादून भेजा गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि हैलीकाप्टर से भेजे गये लोग अपने घरों को लौटे हैं। कोरोना संक्रमण जैसी कोई भी बात नहीं है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here