आज दोपहर बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोशीमठ से चमोली की तरफ ग्राम पैनी से पहले एक कार आई 20 नंबर Uk07BT 8528 अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गयी।कार मे 05 लोग सवार थे,सभी घायलों को उपचार हेतु chc जोशीमठ लाया गया।जिसमे से राहुल राणा पुत्र विजय सिंह निवासी शिमला बाय पास देहरादून को अधिक चोट होने के कारण रैफर कर दिया गया।अन्य लोगो को कम चोटें थी जो प्राथमिक उपचार के पश्चात चले गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here