Home राज्य समाचार उत्तराखण्ड धारचूला – आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर यातायात बहाल

धारचूला – आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर यातायात बहाल

83
0

धारचूला – आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर यातायात बहाल

दिनांक 20 मई 2025 को एलागाड़ के पास भारी भूस्खलन के कारण धारचूला – आदि कैलाश यात्रा मार्ग बाधित हो गया था, जिससे तीर्थयात्रियों व स्थानीय नागरिकों को आवाजाही में कठिनाई का सामना करना पड़ा।

पिथौरागढ़ पुलिस, राजस्व विभाग व अन्य संबंधित एजेंसियों के संयुक्त प्रयासों से आज 21 मई 2025 को मार्ग को पूरी तरह से यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया है।

इस कार्य में क्षेत्राधिकारी धारचूला के.एस. रावत, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचूला श्री विजेन्द्र शाह तथा अपर उपनिरीक्षक बिशन सिंह सहित पुलिस टीम की तत्परता व सक्रिय भूमिका सराहनीय रही।

पिथौरागढ़ पुलिस यह सुनिश्चित करने हेतु प्रतिबद्ध है कि आदि कैलाश यात्रा सुरक्षित व सुगम बनी रहे। हम हर आपात स्थिति के लिए सतर्क हैं और आपकी सेवा में सदैव तत्पर हैं।

आपका सहयोग और सतर्कता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here