चमोली में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरु नानक जयंती के 550 पर्व होने पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे आज से ही सभी गुरुद्वारों को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है तो वही शब्द कीर्तन और अरदास का पाठ भी किया जा रहा है सुबह से ही गुरुद्वारों में कीर्तन किए जा रहे हैं तो वहीं 12 नवंबर को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक अरदास और गुरबाणी के साथ-साथ कीर्तन किए जाएंगे इस दौरान स्थानीय लोगों के लिए भंडारे और प्रसाद की व्यवस्था भी गुरुद्वारा कमेटी के द्वारा की गई है गुरुद्वारा कमेटी के प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि इस बार पूरे देश और दुनिया में गुरु नानक जी के पर्व को प्रकाश पर्व के रूप में बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ सिख लोग मना रहे हैं इसलिए देवभूमि में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें स्थानीय लोगों को भी निमंत्रण दिए गए हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here