21 वे दिन नगर पालिका अध्यक्ष गोपेश्वर और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने आंदोलन को दिया समर्थन सीमांत नगर जोशीमठ में चल रहा मारवाड़ी बाईपास का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है अब इस आंदोलन को सभी लोगों का समर्थन मिलने लगा है भाजपा, कांग्रेस सहित साधु संत व्यापार सभा जोशीमठ के साथ-साथ महिला मंगल दल और युवक मंगल दल का भी साथ आंदोलनकारियों को मिलने लगा है आंदोलन के 21वें दिन गोपेश्वर नगर पालिका के अध्यक्ष सुरेंद्र लाल और कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत धरना स्थल पर पहुंचे और आंदोलन को समर्थन दिया इस दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जोशीमठ नगर धार्मिक और ऐतिहासिक नगर है यहीं से बद्री विशाल की यात्रा होती है और हजारों लोगों की रोजी-रोटी भी इस यात्रा से जुड़ी है अगर सरकार ने हेलंग से मारवाड़ी तक बाईपास बनाया तो कांग्रेस पार्टी इस और उग्र आंदोलन करेगी इस अवसर पर मौजूद नगर पालिका गोपेश्वर के अध्यक्ष सुरेंद्र लाल ने भी आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी आंदोलनकारियों के साथ खड़ी है और जरूरत पड़ी तो इस और उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसमें कांग्रेस पार्टी आंदोलनकारियों का साथ देगी इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष के साथ-साथ गोपेश्वर से आए हुए कई कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे जोशीमठ नगर के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह पवार के साथ-साथ कार्यकर्ताओं में नगर अध्यक्ष रोहित परमार हरेंद्र राणा कमल रतूड़ी, आदि के साथ आंदोलनकारियों में पूर्व पालिका अध्यक्ष और भाजपा नेता ऋषि प्रसाद सती पूर्व अधिशासी अधिकारी भगवती प्रसाद,अतुल सती ,भगवती प्रसाद, माधव प्रसाद सेमवाल , बीजेपी के नगर अध्यक्ष मुकेश डिमरी, नितिन व्यास ,नितेश चौहान, विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here