निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद पहली बार राजधानी देहरादून में नगर निगम बोर्ड बैठक आयोजित की गयी बैठक में मेयर सौरव थपलियाल नगर आयुक्त नमामी बंसल समेत जिले के 100 वार्डों के पार्षद गण भी मौजूद रहे
बैठक में उन तमाम पहलुओं पर चर्चा की गयी जो नगर निगम के इस कार्यकाल में महत्वपूर्ण साबित होंगे चूँकि अब जल्द ही स्वछता सर्वेक्षण भी किया जाना है जिसके चलते ज़्यादातर विषय शहर के भीतर सफाई व्यवस्था को और भी बेहतर बनाने को लेकर रहे
मेयर सौरव थपलियाल के अनुसार बैठक के उपरांत सभी पार्षद गणों की समस्याओं का निराकरण करना निगम की प्राथमिकता रहेगी
नए बोर्ड की पहली बैठक…शहर में स्वच्छता व विकास के 77 प्रस्तावों पर लगी मुहर
नवनिर्वाचित मेयर सौरभ थपलियाल की अध्यक्षता में हुई पहली बोर्ड बैठक करीब नौ घंटे चली। चर्चा के दौरान पार्षदों के बीच कई बार टकराव भी हुआ, लेकिन महापौर ने बीच-बचाव कर सदन की कार्यवाही आगे बढ़ाई
नवनिर्वाचित मेयर सौरभ थपलियाल की अध्यक्षता में हुई पहली बोर्ड बैठक करीब नौ घंटे चली। चर्चा के दौरान पार्षदों के बीच कई बार टकराव भी हुआ, लेकिन महापौर ने बीच-बचाव कर सदन की कार्यवाही आगे बढ़ाई। 47 वार्डों में डोर-टु-डोर कूड़ा एकत्रीकरण का कार्य वाटरग्रेस कंपनी से लेकर नगर निगम द्वारा स्वयं संभालने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ।
वहीं, स्ट्रीट लाइटों के रखरखाव का अनुबंध ईईएसएल कंपनी से लेकर दूसरी कंपनी को सौंपने का प्रस्ताव पारित किया गया। वार्डों में सीसीटीवी कैमरे लगाने, नशे के कारोबार को रोकने, नदी-नालियों की सफाई पर भी सहमति बनी। पार्षदों के लिए नगर निगम में कार्यालय खोलने से लेकर किन्नरों को दी जाने वाली बधाई को लेकर भी नई नीति बनाने पर चर्चा हुई।