पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित की जाएगी उत्तराखंड पुलिस आरक्षी (जनपदीय पुलिस/ पीएसी/आईआरबी) की शारिरिक दक्षता परीक्षा*

*भर्ती स्थल पर कोई भी इलैक्ट्रॉनिक गैजेट (मोबाइल/स्मार्ट वॉच, आदि) ले जाना रहेगा पूर्णतः प्रतिबन्धित*

*सभी अभियार्थी अपनी सुविधा के लिए फल व खाना ला सकते है अपने साथ*

*07:00 बजे प्रातः तक सभी कैन्डीडेट भर्ती स्थल पर पहुंचना करे सुनिश्चित*

वर्तमान में उत्तराखंड में चल रही आरक्षी (जनपदीय पुलिस/ पीएसी/आईआरबी) की भर्ती प्रक्रिया के तहत जनपद देहरादून में दिनांक 3 मार्च से अभियर्थियो की शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू हो रही है। दिनांक 3 मार्च 2025 से 21 मार्च 2025 तक आयोजित होने वाली शारीरिक्त परीक्षा में कुल 7000 अभियार्थियो द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।

शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान किसी भी अभियार्थी का कोई भी इलैक्ट्रॉनिक गैजेट (मोबाइल/स्मार्ट वॉच, आदि) भर्ती स्थल पर ले जाना पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा, सभी अभियार्थी अपनी सुविधानुसार अपने साथ फल व खाना ला सकते है। प्रातः 07:00 बजे तक सभी कैन्डीडेट भर्ती स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here