देहरादून उत्तराखंड पुलिस में गढ़वाल मंडल में बड़े पैमाने पर तबादला नीति के तहत ट्रांसफर का बड़ा प्लान तैयार हुआ है
वर्ष 2022 2023 में हुए तबादले की जद में आए दरोगा इंस्पेक्टर सबसे पहले रिलीव किए जाएंगे।इसी क्रम में आज आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने गढ़वाल रेंज के पुलिस कप्तानों को पत्र लिखते हुए तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है।इसके बाद 8 वर्ष की सेवा और तबादला नीति की जद में आने वाले दरोगा इंस्पेक्टर के तबादला सूची आयेगी।

आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने कहा है कि यात्रा सीजन टूरिस्ट सीजन से पहले सभी व्यवस्था दुरुस्त करने के क्रम में तबादले तय समय से ही किए जाएंगे।तबादले की तैयारियों के बीच पहाड़ में तैनात कई पुलिस कर्मी ऐसे भी है जो कि अपना तबादला नहीं चाहते उन पर आईजी गढ़वाल ने क्या कहा है सुनते है आईजी कहते है जिन कर्मियों को कप्तान रोकना चाहते है उनका पत्र आईजी दफ्तर को भेज दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here