हरिद्वार में भारी मात्रा में पकड़ी गई नशे के लिए प्रयुक्त होने वाली प्रतिबंधित श्रेणी की दवाएं
सीएम धामी के ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत ड्रग विभाग और पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने बड़ी कार्रवाई की है। हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में मेडिकल स्टोर पर धड़ल्ले से बेची जा रही प्रतिबंधित श्रेणी की दवाओं की भारी मात्रा पकड़ी। यह दवाएं नशे के लिए इस्तेमाल करने को नशेड़ियों को बेची जा रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती और पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने ज्वालापुर के सराय रोड स्थित इंद्र मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। यहां से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां व 1.70 लाख की नकदी बरामद की गई। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता ने मेडिकल स्टोर को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया है।
इसके साथ ही पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक अवनेंद्र कुमार सिंह निवासी कांगड़ी श्यामपुर हरिद्वार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जब्त दवाओं में अल्प्राजोलम, ट्रामाडोल, ब्यूप्रेनोर्फिन इंजेक्शन, लॉराजेपाम और कोडीन सिरप शामिल हैं। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि मेडिकल स्टोर पर नशेड़ियों को प्रतिबंधित दवाइंया बेची जा रही थी।