तीसरे साल लगातार लोनिवि का बजट घटा, सड़क निर्माण की लंबाई भी घटी
राज्य में जिस महकमे के पास सड़क बनाने और उसके रखरखाव की जिम्मेदारी है उसका बजट बढ़ने की जगह लगातार कम हो रहा है।
विकास को गति देने में सड़क की अहम भूमिका होती है पर हालत यह है कि राज्य में जिस महकमे के पास सड़क बनाने और उसके रखरखाव की जिम्मेदारी है उसका बजट बढ़ने की जगह लगातार कम हो रहा है। लोक निर्माण विभाग को वित्तीय वर्ष 2023-2024 में पूंजीगत मद (इस मद से निर्माण कार्य होता) 1666.32 और राजस्व मद में 1339.35 करोड़ का बजट दिया गया।
मौजूदा वित्तीय वर्ष में वर्ष-2024-25 में पूंजीगत मद में 1440.30 करोड़ का बजट दिया गया है, इसके अलावा राजस्व मद में 1776.96 बजट रखा गया। हाल में विधानसभा सत्र में वर्ष-2025-26 का बजट पास हुआ है, उसमें लोनिवि का फिर बजट कम हुआ है। इस साल पूंजीगत मद में 1310.70 करोड़ का बजट रखा गया है, इसी तरह राजस्व मद में 1638.64 करोड़ का मद रखा गया है।
इस साल कम लंबाई में बनेगी सड़क
रख-रखाव के लिए भी बजट कम हुआ
आपदा के समय खास तौर पर सड़क को नुकसान पहुंचता है। इसकी मरम्मत व रखरखाव के लिए बजट की दरकार होती है। मौजूदा वित्तीय वर्ष में कुल 475 करोड़ मिले, इस बार यह 404 करोड़ रह गया है।
लोक निर्माण विभाग का बजट कम हुआ है, इससे जो हमारी योजनाएं हैं, उनको लागू करने में दिक्कत आएगी। -डॉ पंकज पांडेय, सचिव लोनिवि