बद्रीन
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। यहां बदरीनाथ धाम में पूरे दिन विशेष पूजाओं का आयोजन किया गया।
बदरीनाथ मंदिर के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने बताया कि ने बताया कि जन्माष्टमी के पर्व के लिये बदरीनाथ धाम में विशेष तैयारियां की गई हैं। इस अवसर पर मंदिर में विशेष पूजाएं आयेजित की जा रही हैं। बताया इस दौरान जहां भगवान कृष्ण के प्रतिनिधि भगवान उद्धव जी की रात्रि 10 बजे से पूजाएं की जाएंगी। वहीं मध्य रात्रि में भगवान कृष्ण के जन्म के बाद भगवान का अभिषेक किया जाएगा। जिसके बाद शनिवार को प्रातः उर्वशी मंदिर से बदरीनाथ मंदिर तक भव्य झांकी का आयोजन किया जाएगा। साथ ही मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन के कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।