देहरादून: उत्तराखंड सरकार की ओर से उत्तराखंड में तंबाकू उत्पादों की खरीद व वितरण का काम दिल्ली की एक कंपनी को देने का फर्जी नियुक्तिपत्र इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। इस मामले में सहायक आयुक्त व्यापार कर विभाग राजीव तिवारी की तहरीर पर डालनवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसपी सिटी प्रमोद कुमार के अनुसार राजीव तिवारी ने बताया कि एक फर्जी पत्र इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें उत्तराखंड सरकार की ओर से तम्बाकू उत्पादों की खरीद व वितरण का कार्य मेसर्स इंडसन भारत कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड नजफगढ़ रोड नई दिल्ली को देने का जिक्र है। इसके अलावा पत्र में कंपनी के निदेशक रमा कांत राम व समीर दास को राज्य में तंबाकू उत्पादों की खरीद व वितरण व्यवस्था के लिए राज्य नोडल एजेंट के रूप में नामित किए जाने और कंपनी की ओर से राज्य सरकार को 25 लाख रुपये प्रतिवर्ष भुगतान किए जाने की बात कही है। पत्र पर अवर सचिव जगत सिंह रौतेला के फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं। यह पत्र पूरी तरह से फर्जी है। उत्तराखंड शासन की ओर से ऐसा कोई पत्र जारी नहीं किया गया है। राज्य सरकार की छवि धूमिल करने के लिए यह फर्जी पत्र इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया गया है। शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ डालनवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।