आज दिनांक 16.01.2025 को प्रमुख सचिव मा० मुख्यमंत्री श्री आर० के० सुधाशुं द्वारा 38वें राष्ट्रीय खेल (28 जनवरी से 14 फरवरी तक) के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारियों एवं शासन से तैनात किये गये नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। 28 जनवरी से प्रारम्भ हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेल के शुभारम्भ समारोह में मा० प्रधानमंत्री जी के आगमन के दृष्टिगत आयोजन स्थल की सुरक्षा, तैयारियों के विषय में निर्देश दिये गये।

राष्ट्रीय खेलों के आयोजन स्थलों से सम्बन्धित प्रत्येक जिले में स्टेडियम में सम्पूर्ण तैयारियों को समयबद्ध रूप से पूर्ण कराने के निर्देश के साथ जनपद में खेलों के प्रचार-प्रसार हेतु रन फॉर नेशनल गेम्स/ बच्चों के मध्य क्वीज, निबन्ध आदि कार्यक्रम आयोजित कराने एवं मुख्य मार्गों के सौन्दर्गीकरण के साथ साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया है।

राष्ट्रीय खेलों के सम्पादनार्थ कार्यरत विभिन्न एजेन्सियों को निर्देशित किया गया कि जनपदों में होटल/खान-पान एवं परिवहन की व्यवस्था शीघ्र पूर्ण कर जिलाधिकारी / नोडल अधिकारियों को सूचित करेंगे एवं प्रत्येक दिवस कृत कार्य से जिलाधिकारी/नोडल अधिकारियों को अवगत करायेंगे।

बैठक में श्री अमित सिन्हा, विशेष प्रमुख सचिव, खेल, श्री शैलेश बगौली, सचिव, पेयजल, श्री रंजीत सिन्हा, सचिव, उच्च शिक्षा, निदेशक खेल एवं अन्य अधिकारी एवं समस्त जिलाधिकारी वीडीयो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here