चमोली जनपद मैं आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देश पर जिला मुख्यालय से लेकर सभी विकास खंडों, नगर पंचायत, नगर पालिकाओं में सफाई अभियान आयोजित किया गया इस दौरान सभी अधिकारियों ने झाड़ू हाथ में लेकर नगर और नगर पालिका क्षेत्र के आसपास के वार्डों में सफाई की
पर्यावरण दिवस के अवसर पर बद्रीनाथ धाम से लेकर गौरा देवी की धरती नीति घाटी में भी सफाई अभियान के साथ-साथ पर्यावरण को बचाने की अपील की गई कार्यक्रम में महिलाओं और स्कूली बच्चों का योगदान रहा महिलाओं ने घर से निकाल कर अपने आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया और लोगों को सफाई के प्रति जागरूक भी किया
चमोली के नंदप्रयाग में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया लोगों ने नाटक और लोकगीतों के माध्यम से पर्यावरण बचाने की अपील की वहीं गौरा देवी की पर्यावरण बचाने की मुहिम को नाटक के द्वारा प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदोरिया नगर पंचायत अध्यक्ष नंद प्रयाग भी कार्यक्रम में मौजूद रही
उन्होंने लोगों से पर्यावरण बचाने की अपील की साथ ही स्कूली छात्रों और स्थानीय महिलाओं ने प्रतिज्ञा की कि वे भविष्य में पर्यावरण को बचाने तथा वृक्षारोपण कार हिमालय को बचाने की पूर्ण रूप से कोशिश करेंगी