*पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर बैंक खाते से निकाली गयी धनराशि को किया गया मालिक के सुपुर्द*

कैलाश कुमार पुत्र श्री भगवान सिंह और कुलदीप कुमार पुत्र श्री बन्शी लाल द्वारा दिनांकः 14/01/2019 को थाना जोशीमठ मे तहरीर दी गयी थी की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हें फ़ोन करके उन्हें अपने ATM से संबंधित जानकारी देने हेतू कहा गया और उक्त व्यक्ति *कुलदीप कुमार* द्वारा अपने व *कैलाश कुमार* की ATM की जानकारी दी गई जिसके पश्चात उक्त दोनो व्यक्तियों के अलग-अलग खातों से 25,896 एवं 21,450 निकाले गये है, उक्त सूचना पर थाना जोशीमठ मे नियुक्त उ0नि0 सुमित द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये उक्त जानकारी SOG टीम को दी गयी, SOG द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त खातों की जानकारी ली गयी तो पता चला कि खाता धारकों का पैसा अलग-अलग ऑनलाइन कंपनियों के वॉलेट में जा रखा है।SOG द्वारा ऑनलाइन कंपनी कंपनियों से संपर्क किया गया और जितने भी ऑनलाइन वॉलेट यूज हो रखे थे उन सब को ब्लॉक करवाया गया। और फिर सभी ऑनलाइन नोडल अधिकारियों के साथ मेल से पत्राचार कर खाताधारकों के खाते, स्टेट बैंक जोशीमठ से ,19,999 रुपए और सिंडिकेट बैंक के खाते से 21,450 रुपए वापस कराए गये।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here