देहरादून हरिद्वार जिले में महिला संबंधी विवाद में फंसे उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग में नामित सदस्य  आदित्य राज सैनी पुत्र  कृष्णपाल, नि० शान्हारशाह, पो० पातजलि योगपीठ शान्तरशाह, चौलतपुर, हरिद्वार की उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग अधिनियम, 2003, (अधिनियम संख्या-07, 2003) की धारा 4 की उपधारा (3) के अन्तर्गत अन्य पिछडा वर्ग आयोग में सदस्य के पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।